Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Intermediate English exam will be held today preparation complete

यूपी बोर्ड : आज होगी इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा, तैयारी पूरी

UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र आउट होने के बाद अब बुधवार को प्रथम पाली में कराया जाएगा। जिसे नकलविहीन संपन्न कराने की तैयारी अफसरों ने पूरी कर ली है और प्र

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, बागपतTue, 12 April 2022 11:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र आउट होने के बाद अब बुधवार को प्रथम पाली में कराया जाएगा। जिसे नकलविहीन संपन्न कराने की तैयारी अफसरों ने पूरी कर ली है और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है।

डीआईओएस रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षा में होने वाले इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रश्नपत्र बलिया में आउट होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद शासन स्तर से इंटरमीउिट का प्रश्न पत्र निरस्त करदिया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने अब 13 अप्रैल यानी मंगलवार को प्रथम पाली में कराने के आदेश जारी किये है। अंग्रेजी की इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें इंटरमीडिएट के 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को लेकर जिले में में जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक पूरी तरह अलर्ट रहेंगे।

1032 ने छोड़ दी परीक्षा

जिलेभर में मंगलवार को 44 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 11549 में से 10772 उपस्थित रहे, जबकि 777 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की बैंकिंग की परीक्षा में पंजीकृत 85 परीक्षार्थियों में से छह अनुपस्थित रहे और 79 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 4387 परीक्षार्थियों में से 249 अनुपस्थित रहे, जबकि 4138 उपस्थित रहे। दोनों पालियों में परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें