Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Inter Practical Exam postponed due to cold weather new dates to be announced soon

UP Board Practical Exam 2020 : ठंड के कारण यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित, नई तिथि की घोषणा होगी जल्द

पूरे देश में कड़ाके की ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तरप्रदेश में भी पारा गिरने से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Thu, 19 Dec 2019 08:05 AM
share Share

पूरे देश में कड़ाके की ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तरप्रदेश में भी पारा गिरने से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की थी।  


अब खबर के मुताबिक ठंड के कारण यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।ऐसे में बच्चों के लिए यह खबर राहत भरी है।  वहीं, उन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए थोड़ा समय और भी मिल जाएगा।  उत्तर-पश्चिम की बर्फीली हवा से वाराणसी समेत पूर्वांचल में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी।

न्यूनतम तापमान पहली बार लुढ़कर 10 के नीचे 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अधिकतम तापमान  भी गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। अधिकतम तापमान औसत से 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस कम है। आज तापमान में और गिरावट की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें