Hindi Newsकरियर न्यूज़up board high school result 2018: allahabad bank will send topper anjali to kota for study

up board result 2018: यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर अंजलि को पढ़ने के लिए कोटा भेजेगा इलाहाबाद बैंक

up board result 2018: यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की टॉपर रही अंजलि वर्मा को इलाहाबाद बैंक पढ़ाई के लिए कोटा भेजेगा। अंजलि की कोटा में पढ़ाई का पूरा खर्च इलाहाबाद बैंक उठाएगा। यह आश्वासन बैंक के डिप्टी...

इलाहाबाद | वरिष्ठ संवाददाता Fri, 4 May 2018 10:12 AM
share Share

up board result 2018: यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की टॉपर रही अंजलि वर्मा को इलाहाबाद बैंक पढ़ाई के लिए कोटा भेजेगा। अंजलि की कोटा में पढ़ाई का पूरा खर्च इलाहाबाद बैंक उठाएगा। यह आश्वासन बैंक के डिप्टी जीएम हरि मोहन ने बुधवार को अंजलि और उसके परिजनों को दिया।.

इलाहाबाद बैंक के डिप्टी जीएम हरि मोहन बुधवार को टॉपर अंजलि को सम्मानित करने उसके घर गए। डिप्टी जीएम व अन्य अफसरों ने अंजलि को बुके भेंट कर टॉपर बनने के लिए बधाई दी। साथ ही आगे की पढ़ाई में भी नाम रोशन करने के लिए हौसलाअफजाई की। 

इस दौरान अंजलि ने इच्छा जताई कि वह पढ़ाई के लिए कोटा जाना चाहती है। पर परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। इस पर डिप्टी जीएम ने अंजिल की कोटा में पढ़ाई का खर्च बैंक की ओर से उठाने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें