Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board High School Improvement and Compartmental exams Fill forms till 31 may on www upmsp edu in

UP Board: हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंटल के लिए 31 तक भरें फार्म

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंटल के लिए 5 मई से 31 मई तक बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इम्प्रूवमेंट के अंतर्गत...

लाइव हिन्दुस्तान टीम प्रयागराजFri, 3 May 2019 09:11 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंटल के लिए 5 मई से 31 मई तक बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इम्प्रूवमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने फेल हुए एक विषय में और कम्पार्टमेंटल के तहत परीक्षार्थी अपने फेल हुए दो में से केवल किसी एक विषय में परीक्षा दे सकता है। आवेदन संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से किया जा सकता है।

संबंधित छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये तथा एक प्रार्थना पत्र के साथ अंकपत्र की फोटोकॉपी संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे। प्रधानाचार्य सभी छात्रों का परीक्षा शुल्क एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करके सभी छात्रों के आवेदन 31 मई तक ऑनलाइन अपलोड करेंगे।

सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं (आंतरिक मूल्यांकन) 21 से 31 मई के बीच संबंधित प्रधानाचार्य कराएंगे। आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित विषयवार अंकों की सूची प्रधानाचार्य संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 10 जून तक उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें