Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board high school examination results students passing percent

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं में कानपुर सबसे आगे

UP Board high school examination यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार कानपुर मंडल में कन्नौज दूसरे स्थान पर रहा।

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, कानपुरTue, 25 April 2023 10:13 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं में कानपुर सबसे अव्वल रहा। 51543 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 48397 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 94.41 फीसदी यानी 45694 छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। कानपुर मंडल में कन्नौज दूसरे और औरैया तीसरे स्थान पर रहा। हालांकि प्रदेश में इनका स्थान क्रमशः 32वां व 35वां रहा।

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार कानपुर मंडल में कन्नौज दूसरे स्थान पर रहा। यहां 28820 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 25827 छात्र परीक्षा देने पहुंचे, जिनमें 90.78 फीसदी यानी 23446 छात्र पास हुए। तीसरे स्थान पर औरैया रहा, जिसमें 22631 छात्रों में 90.40 फीसदी यानी 20459 छात्र पास हुए हैं। चौथे स्थान पर इटावा रहा, जहां 22907 छात्रों में 89.94 फीसदी यानी 20602 छात्र पास हुए। पांचवें स्थान पर फर्रुखाबाद रहा, जहां 26064 छात्रों में 88.47 फीसदी यानी 23060 छात्र पास हुए। मंडल में अंतिम पायदान पर कानपुर देहात रहा। वहां 26344 में 87.86 फीसदी यानी 23146 छात्र पास हुए हैं।

बुंदेलखंड में हमीरपुर रहा आगे

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में बुंदेलखंड क्षेत्र में हमीरपुर के होनहारों ने पास होने में बाजी मारी है। हमीरपुर में 16072 में 91.54 फीसदी यानी 14712 छात्र पास हुए हैं। हालांकि प्रदेश में हमीरपुर 24वें स्थान पर है। बुंदेलखंड क्षेत्र में दूसरे स्थान पर महोबा रहा, जहां 11971 छात्रों में 89.93 फीसदी यानी 10766 छात्र पास हुए। तीसरे स्थान पर चित्रकूट रहा। वहां 14309 छात्रों में 88.68 फीसदी यानी 12689 छात्र पास हुए। चौथे स्थान पर जालौन, पांचवें स्थान पर झांसी और छठे स्थान पर बांदा रहा। जालौन में 88.45 फीसदी, झांसी में 87.98 फीसदी और बांदा में 86.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें