UP board result 2020: घर पर ही मोबाइल पर आसानी से अपने नतीजे देखें
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 2020 आज घोषित किया गया। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट up result.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। कोरोना...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 2020 आज घोषित किया गया। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट up result.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हुई। देशभऱ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में घर पर ही मोबाइल पर आसानी से अपने नतीजे देखें। घर पर आप आसानी से लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए आप यहां नतीजे देख सकेंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट आप www.livehindustan.com पर भी देख सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट घोषित होती ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आ जाए तो उसके लिए आप ऊपर दिए गए बॉक्स में अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे ही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होगा, आपके मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे
स्कूल सिर्फ डिजिटल मार्कशीट देंगे, लेकिन डिजिटल मार्कशीट लेने जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। अधिकतर स्कूल नतीजों के लिए वेबिनार भी आयोजित कर रहे हैं, लेकिन जो स्कूल वेबिनार आयोजित नहीं कर रहे वहां के स्टूडेंटस मोबाइल पर नतीजे चेक कर मार्कशीट देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।