Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board High School and Intermediate examination started

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, डीएम ने भी परखी व्यवस्था

माध्यमिक शिक्षा परिषद ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से एक साथ शुरू हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 38713 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 35851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, महराजगंजThu, 24 March 2022 09:48 PM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक शिक्षा परिषद ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से एक साथ शुरू हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 38713 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 35851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2862 ने छोड़ दी। किसी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करते न हीं पकड़ा गया। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सदल दल की टीम लगातार केंद्रों की ओर दौड़ती रहीं। कहीं से गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

पहले दिन हाईस्कूल की हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी की व इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान, हिन्दी, सामान्य हिन्द की परीक्षा थी। पहली पानी की परीक्षा सुबह आठ बजे से सभी 110 केंद्रों पर शुरू हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से बीती। कोई परीक्षार्थी रस्टीकेट नहीं हुआ।

डीएम ने भी परखी परीक्षा की व्यवस्था

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के वायस रिकार्डर को भी चेक कराया जो सही मिला। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को निर्देश दिया कि पुलिस फोर्स सर्तक व सतत निगरानी रखे। इसके बाद डीएम ने राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज परिसर में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश निवेश कटियार भी मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य को बना दिया कक्ष निरीक्षक

  • कौशिल्या देवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड की गलती से उनकी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगा दी गई है। प्रधानाचार्य की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगना उचित नहीं है। यदि ड्यूटी नहीं करता तो प्रशासन मुकदमा दर्ज करा देता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें