Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board exams 2022 candidates have to give reasons for skipping board exam

यूपी बोर्ड: परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को बताना होगा कारण

UP Board exams 2022 यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं से अनुपस्थित परीक्षार्थियों को परीक्षा छोड़ने का कारण बताना होगा। प्रदेश भर में चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी है, इतनी

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, बुलंदशहरWed, 20 April 2022 09:55 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं से अनुपस्थित परीक्षार्थियों को परीक्षा छोड़ने का कारण बताना होगा। प्रदेश भर में चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी है, इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा क्यों छोड़ी सरकार इसका कारण जानना चाहती है। बोर्ड ने डीआईओएस को आदेश जारी कर स्कूलों के प्रधानाचार्यों से इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है। जल्द इस मामले में बोर्ड को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वर्ष 2021-22 की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है, और अब मूल्यांकन शुरू हो रहा है। मगर इस वर्ष प्रदेश में बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा से किनारा किया है, शासन की सख्ती, प्रमोट होना या फिर नकल की आस को देखते हुए छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। जिले में भी हाईस्कूल व इंटर में 21,226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। किंतु अब सरकार परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों से यह जानना चाहती है कि उन्होंने परीक्षा क्यों छोड़ी है। यूपी बोर्ड के सचिव ने इसके लिए डीआईओएस को आदेश जारी कर इसका पता लगाने के लिए कहा है। बताया गया कि संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य अनुपस्थित छात्रों से संपर्क कर इसके बारे में जानकारी जुटाएंगे, जिला स्तर पर एक टीम भी बनाई जाएगी जो छात्रों से स्कूलवार संपर्क करेगी। राजकीय, प्राइवेट व एडेड सभी स्कूलों के परीक्षा छोड़ने वाले छात्र इसमें शामिल होंगे।

इस बार 7595 रहे ज्यादा

पिछले वर्ष तो परीक्षा हुई नहीं थीं कोरोना में छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था। वर्ष 2020 में जो परीक्षा हुई थीं उसमें जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 13,631 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। वर्ष 2021-22 में 21,226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है, गत वर्ष के मुकबाले में 7595 छात्र ज्यादा अनुपस्थित रहे हैं। वही, विभाग की मानें तो अधिकांश छात्रों को यह उम्मीद थी कि कोरोना में बोर्ड इस बार भी परीक्षा नहीं कराएगा और उन्हें प्रमोट होने का मौका मिल जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से कारण जानेगा। इसके लिए आदेश आ गए हैं। जिला स्तर पर एक विभागीय कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो छात्रों से परीक्षा छोड़ने का कारण जानेगी। स्कूलों के प्रधानाचार्य भी इसके बारे में जानकारी लेंगे। बोर्ड को जल्द रिपोर्ट भेज दी जाएगी। -शिवकुमार ओझा, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें