Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exams 2020: up board high school and intermediate question paper almirah found without seal

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: बिना आईडी के ड्यूटी करते मिले कक्ष निरीक्षक, प्रश्नपत्र रखने वाली अलमारी बिना सील के मिली

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने लखनऊ स्थित नारी शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर कई तरह के अनियमितताएं पकड़ीं। परीक्षा केन्द्र जिला प्रशासन की ओर से...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, लखनऊTue, 3 March 2020 09:11 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने लखनऊ स्थित नारी शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर कई तरह के अनियमितताएं पकड़ीं। परीक्षा केन्द्र जिला प्रशासन की ओर से तैनात पर्यवेक्षक गायब मिला तो प्रश्नपत्र रखने वाली अलमारी बिना सील के मिली। साथ ही सीलिंग के प्रपत्र पर शिक्षकों के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

प्रमुख सचिव ने सोमवार को कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन व ठाकुरगंज स्थित बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। नारी शिक्षा निकेतन में जिला प्रशासन की ओर से तैनात पर्यवेक्षक गायब मिला। इस पर उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक से पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण तबल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नारी शिक्षा निकेतन में तैनात कक्ष निरीक्षक बिना आइडी कार्ड के ड्यूटी करते हुए पाए गए। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का रख रखाव भी अच्छे तरीके से नहीं किया जा रहा था। इस पर उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिस अलमारी में प्रश्न पत्र रखे गए थे। उसमें सील नहीं लगी हुई थी जबकि प्रश्न पत्र सीलिंग हेतु स्कूल स्तर पर तीन सदस्यीय समिति बनाए जाने का प्राविधान है।

बिना आईडी के ड्यूटी कर रहे हैं कक्ष निरीक्षक
नारी शिक्षा निकेतन के साथ ठाकुरगंज स्थित बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर भी प्रमुख सचिव को बिना आईडी कार्ड के शिक्षक ड्यूटी करते हुए मिले। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। यहां पर भी प्रश्न पत्र रखने वाली अलमारी में सील नहीं पाई गई। कॉलेज प्रशासन ने अलमारी को स्टॉफ रूम में रखा हुआ था। इस पर उन्होंने अलग अलमारी रखने के निर्देश दिए। 

हाईस्कूल में 2456 छोड़ी चित्रकला की परीक्षा 
यूपी बोर्ड में सुबह हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा थी। परीक्षा में 42453 छात्र पंजीकृत थे लेकिन परीक्षा देने 39997 छात्र ही पहुंचे। वहीं, इंटरमीडिएट की कृषि गणित, कृषि रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्कशास्त्र की परीक्षा थी। इन सभी परीक्षाओं में करीब 715 छात्र अनुपस्थित रहे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें