Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exams 2020: high school and inter students doing group cheating by speaking up board exam control rooms are in vain

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: पैकेट में निकला किसी दूसरे विषय का प्रश्न पत्र, जानें क्या हुआ

केंद्र पर प्रश्नपत्र के अभाव में एक दर्जन छात्रों की परीक्षा छूट गई। मामला देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज का है। मंगलवार को पहली पाली में इंटर परिधान रचना एवं सज्जा की परीक्षा होनी थी। लिफाफे से...

Pankaj Vijay निज संवाददाता, बस्तीThu, 27 Feb 2020 08:39 AM
share Share
Follow Us on

केंद्र पर प्रश्नपत्र के अभाव में एक दर्जन छात्रों की परीक्षा छूट गई। मामला देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज का है। मंगलवार को पहली पाली में इंटर परिधान रचना एवं सज्जा की परीक्षा होनी थी। लिफाफे से पाकशास्त्र का प्रश्नपत्र निकला था। केंद्र व्यवस्थापक का कहना है कि पैकेट के अंदर दूसरे विषय का प्रश्न पत्र मिलने पर कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए विषय का प्रश्न पत्र मांगा गया, लेकिन जिले में प्रश्नपत्र मौजूद न होने के चलते उपलब्ध नहीं कराया जा सका। डीआईओएस ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सचिव यूपी बोर्ड को भेजी है।

केंद्र पर इंटर परिधान रचना एवं सज्जा की परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए 12 बालिकाएं मौजूद थी। 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिफाफे पर 411/416/421/426/426 कोड अंकित था। परिधान रचना विषय के कोर्ड 416 को घेरा गया था। विषय के रूप में इस लिफाफे पर बेसिक नॉलेज ऑफ होम साइंस पेपर प्रथम प्रश्नपत्र, फॉर वोकेशनल ग्रुप लिखा था। लिफाफा खोलने पर उसके अंदर से तीन छोटे लिफाफे निकले। बताया जा रहा है कि लिफाफे में परिधान रचना एवं सज्जा का प्रश्नपत्र न निकलकर पाकशास्त्र का प्रश्नपत्र निकला। प्रश्नपत्र जब परीक्षार्थियों को दिया गया तो उन्होंने इसे दूसरा विषय बताकर आपत्ति की। 

केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर दूसरे केंद्र से प्रश्नपत्र की व्यवस्था कराए जाने की मांग की, लेकिन प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं हो सका। डीआईओएस ने मामले की जांच राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेइली के प्रधानाचार्य बसंत कुमार को सौंपा। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईओएस ने अपनी आख्या सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश को भेजी है। 

बसंत कुमार (जांच अधिकारी) ने कहा- लिफाफा जब खोला गया तो उसमें से तीन छोटे लिफाफे निकले थे। उसमें पाक शास्त्र कुकरी का प्रश्नपत्र निकला था, जबकि परीक्षार्थी परिधान रचना एवं सज्जा के थे। रिपोर्ट डीआईओएस को सौंप दी गई है। रमेश चंद्र सिंह (केंद्र व्यवस्थापक, देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज, बस्ती) ने कहा- लिफाफे में प्रश्नपत्र न मिलने की सूचना अधिकारियों को दी गई। उस समय पेपर की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी। परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा किसी अन्य दिवस पर कराए जाने का प्रबंध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें