यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: बोल-बोल कर हो रही सामूहिक नकल, कंट्रोल रूम बेकार
UP Board Exams 2020: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के दावे प्रयागराज में फेल होते नजर आ रहे हैं। नैनी और शंकरगढ़ आदि इलाकों के केंद्रों पर धड़ल्ले से बोल-बोल कर सामूहिक नकल करवाई जा रही है। जिला विद्यालय...
UP Board Exams 2020: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के दावे प्रयागराज में फेल होते नजर आ रहे हैं। नैनी और शंकरगढ़ आदि इलाकों के केंद्रों पर धड़ल्ले से बोल-बोल कर सामूहिक नकल करवाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में वायस रिकॉर्डिंग सुनने का इंतजाम नहीं होने के कारण पता नहीं चल रहा कि किन-किन केंद्रों पर बोल-बोलकर नकल करवाई जा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के बाद कुछ ऐसे केंद्रों की रिकॉर्डिंग है जहां बोलकर पेपर हल करवाया जा रहा है। नकल के लिए बदनाम नैनी के महेवा और शंकरगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया खुद मौजूद रहकर नकल करवा रहे हैं। कुछ केंद्रों पर नकल माफिया अपने सामने कॉपियों नोट भी रखवा रहे हैं ताकि कोई कसर न रह जाए।
मां राजरानी इंटर कॉलेज बघला शंकरगढ़ में ड्यूटी कर रहे सरदार पटेल इंटर कॉलेज खेरहट खुर्द नारीबारी के शिक्षक बृजेश कुमार ने स्कूल में बोल-बोल कर नकल करवाने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा से की तो उसकी जांच कराने के बजाय बृजेश कुमार को ही परीक्षा केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया।
बृजेश कुमार का कहना है कि नकल के खेल में पूरा सिस्टम लिप्त है। जिस स्कूल में उनकी ड्यूटी लगी है वहां वॉयस रिकॉर्डर बंद करवाकर बोल-बोलकर नकल करवाई जा रही है। गणित, अंग्रेजी जैसे जिन विषयों में बोलकर नकल नहीं हो सकती उसमें व्हाइट बोर्ड पर ब्लैक मार्कर से लिखकर उससे इस तरह बच्चों को नकल करवाई जाती है कि सीसीटीवी में नजर न आए।
बच्चों की अदला-बदली में मां राजरानी का था नाम
शंकरगढ़ के जिस मां राजरानी इंटर कॉलेज में बोल-बोल कर सामूहिक नकल कराने की शिकायत में कक्ष निरीक्षक बृजेश कुमार को कार्यमुक्त किया गया है उसका नाम बच्चों के अदला-बदली में भी आया था। 'हिन्दुस्तान' ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के समय कुछ स्कूलों का नाम प्रकाशित किया था जिस पर अनुचित लाभ के लिए बच्चों की अदला-बदली के आरोप लगे थे। मां राजरानी इंटर कॉलेज बघला, डॉ. केएन सिंह इंटरी कॉलेज पहाड़ीकला, एमएसएस इंटर कॉलेज पगुवार, बीबीबी इंटर कॉलेज बघला, श्री राधेकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल और एसआरएस इंटर कॉलेज गोलहैया शंकरगढ़ इलाके के हैं और इनके प्रबंधक एक व्यक्ति या उनके रिश्तेदार हैं। इन स्कूल के बच्चों के केंद्र आपस में भेजे जाते हैं और इन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी भी इन्हीं में लगती है ताकि बेरोकटोक नकल हो सके।
इनका कहना है
आरएन विश्वकर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक) ने कहा परीक्षा केंद्रों में लगी वॉयस रिकॉर्ड को सीधे सुनने के लिए कंट्रोल रूम में कोई व्यवस्था नहीं है। यह सेटअप महंगा होने के कारण नहीं लगवाया गया। परीक्षा केंद्रों की रिकॉर्डिंग मंगवाकर सुनेंगे। मां राजरानी केंद्र के कक्ष निरीक्षक बृजेश कुमार ने बदसलूकी की थी इसलिए कार्यमुक्त किया गया और प्रबंधक से निलंबित करने का आदेश दिया है।
बृजेश कुमार (मां राजरानी इंटर कॉलेज केंद्र के कक्ष निरीक्षक) ने कहा- मुझे सोमवार की पूरी रात नींद नहीं आई। मुझे डर लग रहा है कि जिन लोगों के खिलाफ मैंने अपनी जुबान खोली है वो मुझे मार देंगे। लेकिन एक शिक्षक होने के नाते मैं अपनी आंख के सामने नकल होते नहीं देख सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।