Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board exams 2020: Copies of UP board will look under CCTV surveillance

UP Board exams 2020: सीसीटीवी की निगरानी में जचेंगी यूपी बोर्ड की कॉपियां

यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी बारी है। मेरठ में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन होगा और मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Mon, 9 March 2020 08:19 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी बारी है। मेरठ में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन होगा और मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। एक तरह से पहली बार ऐसा होगा कि वाइस रिकार्डर के बीच कॉपी चेक होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में पहली बार सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। इस बारे में डीआईओएस का कहना है कि अभी इसका पता नहीं है कि मूल्यांकन केंद्रों की वेबकॉस्टिंग कराई जाएगी या नहीं, लेकिन कॉपियों की चेकिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होंगी। बहरहाल परीक्षा की सख्ती को लेकर लग तो यही रहा है कि मूल्यांकन केंद्रों की भी वेबकास्टिंग की जा सकेगी। इस संबंध में क्षेत्रीय सचिव व जेडी की ओर से भी कोई गाइडलाइन नही मिली है।

UP Board Result 2020 की तैयारी तेज, 279 केंद्रों पर 16 मार्च से जंचेंगी कॉपियां

इसके अलावा डीआईओएस की संस्तुति पर ही मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। यदि किसी केंद्र पर अव्यवस्था की कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित डीआईओएस की होगी। सूत्रों के अनुसार जिन स्कूलों में मूल्यांकन होना है उनमें से अधिकांश में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर लगे हैं। जिनमें कोई कमी है वहां मूल्यांकन शुरू होने से पहले दूर कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें