Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam2023: State level control room opened for online monitoring of board exams

UP Board Exam2023: बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम खुला

UP Board Exam2023: बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सरकार ने अपनी तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया है। इसके तहत ही सोमवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (

Alakha Ram Singh लखनऊ, प्रमुख संवाददाताMon, 13 Feb 2023 11:52 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Exam2023: बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सरकार ने अपनी तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया है। इसके तहत ही सोमवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनटरिंग के लिए शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)-18 पार्क रोड में स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षायें 16 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाएगी। कंट्रोल रूम में दोनों पालियों में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए मण्डल प्रभारी तथा कंट्रोल रूम प्रभारी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में शुचिता एवं पवित्रता रखने के लिए विद्यार्थी व अभिभावक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में जन सामान्य के माध्यम से अपने सुझाव और शिकायतें टोल फ्री नं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ का टोल फ्री नं.- 18001806607, 18001806608 और 0522-2237607 फैक्स व ई-मेल - upboardexam23@gmail.com, फेसबुक आई-डी- upboardexam2023 व ट्विटर आई-डी- @upboardexam23, व्हाट्सअप नं0- 9569790534 है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नं0- 18001805310, 18001805312 है।

इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा अवधि में गहनता से आनलाइन मॉनटरिंग तथा समीक्षा के दृष्टिगत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय नवीउल्लाह रोड लखनऊ परिसर में संचालित विद्या समीक्षा केन्द्र में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

प्रदेश भर में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिनके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा के लिए 8753 केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। 521 सचल दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक जिले में ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। बोर्ड परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं।

अलग से स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए नवीन व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रथम बार प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक कक्ष में प्रश्न पत्रों के रख-रखाव के लिए स्ट्राँग रूम स्थापित किया गया है। स्ट्राँग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी द्वार एवं खिड़कियों को सील कराया गया है। स्ट्रांग रूम से प्रश्न-पत्र की निकासी तथा उसके वितरण के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया गया है।

उत्तरपुस्तिकाओं पर होगा बारकोड और माध्यमिक शिक्षा विभाग का लोगो
मंत्री ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं पर पहली बार ‘बार कोड’ तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद का ‘लोगो‘ लगाया गया है। साथ ही प्रथम बार सभी जिलों में ‘सिलाई युक्त‘ उत्तर-पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में परीक्षार्थी किस प्रकार अच्छे अंक प्राप्त कर सकें, इसके लिए पहली बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के विषय विषेशज्ञ द्वारा प्रमुख विषयों के लिए विषयवार निर्देशिका/ सुझाव तैयार कराकर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराए गए हैं।

प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए हेल्प डेस्क
प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार परिषद मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत हाईस्कूल में 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जा रही है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगराणी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि तक सक्रिय रखे जाने की व्यवस्था की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें