यूपी बोर्ड : परीक्षा के बाद आंसरशीट का एक बंडल रास्ते में बाइक से गिरा, अधिकारी को केंद्र से हटाया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सोमवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को लापरवाही बरतने के आरोप में जिला विद्यालय निरीक्षक ने हटा दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सोमवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को लापरवाही बरतने के आरोप में जिला विद्यालय निरीक्षक ने हटा दिया है। इनमें से एक मामला परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को बाइक पर जनपद मुख्यालय में जमा करने आते समय एक बंडल रास्ते में गिर गया। जिसे बाद में ग्रामीणों ने अवाज लगाई तो बंडल मिल गया। इसके दूसरे को ओएमआर शीट में लापरवाही बरतने के आरोप में हटा गया है। दोनों को ही कक्ष निरीक्षक के रूप में उक्त परीक्षा केंद्र पर डयूटी लगाई गई है।
सोमवार को सुबह की पॉली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा थी।
बताया जा रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षाथिर्यों की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जनपद मुख्यालय में जमा कराने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की है। इसी के तहत सोमवार को रामराज के मार्डन इंटर कॉलेज के दो कर्मचारी बाइक पर सील बंद बंडलों को लेकर आ रहे थे। रास्ते में एक बंडल किसी तरह से गिर गया। कुछ देर बाद जब उन्हें इसका आभास हुआ तो घबरा गए। बाइक वापस मोड़ दी। ग्रामीणों ने उन्हें आवाज दी उन्हें वह बंडल मिल गया। इसके बाद उनकी जान में जान आई।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पर परीक्षा की कापियों लाने से साफ मना किया गया है। इसके बावजूद भी बाइक पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई। उन्होंने बताया कि जो बंडल गिरा था वह कुछ ही देर बाद मिल गया था। इस पर परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक योगेश कुमार को तत्त्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर विनय यादव को केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया गया है।
इसके अलावा श्री सुक्खनलाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में ओएमआरशीट काटने में भी लापरवाही मिली है। इस कारण वहां की केंद्र व्यवस्थापक रेणु वेदी को हटाकर उनके स्थान पर राजेंद्र नारंग को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।