Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam: Officers will conduct raids at night to check the security of question papers

UP Board Exam : प्रश्नपत्रों की सुरक्षा जांचने को रात में छापामारी करेंगे अफसर

UP Board Exam : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा जांचने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक टीम बनाकर रात में केंद्रों पर छापेमारी करेंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 17 Feb 2023 11:16 PM
share Share

UP Board Exam : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा जांचने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक टीम बनाकर रात में केंद्रों पर छापेमारी करेंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी डीआईओएस को शुक्रवार को पत्र लिखा है कि 20 फरवरी से महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

लिहाजा प्रश्नपत्रों के लीक होने की आशंकाओं को हर हाल में समाप्त करने के लिए जिलों में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों की शुक्रवार से ही निगरानी सुनिश्चित की जाए। प्रतिदिन परीक्षा समाप्त होने के बाद देर रात तक परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुनिश्चित कर लें कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह सील है और वह 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है।

इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की चाबी केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गई है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल स्वयं आधी रात तक कंट्रोल रूम से छापामारी अभियान की निगरानी करेंगे। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है।

गौरतलब है कि 20 फरवरी को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान व इंटर लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा है। जबकि दूसरी पाली में इंटर भूगोल विषय की परीक्षा होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें