UP Board Exam : हिन्दी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई
अलीगढ़ जनपद में शांति से चल रहे बोर्ड परीक्षा में दूसरी पाली में नकल तमगा लग ही गया। गंगरी के बोहरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सचल दस्ते दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को
अलीगढ़ जनपद में शांति से चल रहे बोर्ड परीक्षा में दूसरी पाली में नकल तमगा लग ही गया। गंगरी के बोहरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सचल दस्ते दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पकड़ा। सचल दस्ता आगे कुछ पूछताछ कर पाता इससे पहले वह धक्का देकर भाग निकला। मामले में गंगीरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। दूसरी ओर छर्रा के केंद्र पर एक नकलची को दस्ते पकड़ा। वहीं परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल और इंटर के 12069 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
अलीगढ़ के 153 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। लेकिन पहले ही दिन पूरे जिले में कुल 12069 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। अलीगढ़ में पहले दिन की परीक्षा में कुल 106172 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। जबकि इनमें से सिर्फ 94103 ही परीक्षा में शामिल हुए और अन्य सभी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विभाग की ओर से सभी छात्र छात्राओं की सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को भेज दी गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पहले दिन चार विषयों की परीक्षा हुई। इसमें हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान व हिंदी की परीक्षा हुई। हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा में कुल 58516 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 50174 ने परीक्षा दी और 8342 अनुपस्थित रहे। वहीं हाईस्कूल की प्रारंभिक हिंदी परीक्षा में 86 पंजीकृत थे, इसमें 79 ने परीक्षा दी और 7 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा भी सुबह की पाली में हुई। इसमें 534 पंजीकृत थे। इसमें से 497 उपस्थित रहे और 37 अनुपस्थित रहे। वहीं शाम की पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। इसमें 47036 पंजीकृत थे, इसमें से 43353 ने परीक्षा दी और 3683 अनुपस्थित रहे।
धक्का देकर भाग निकला मुन्ना भाई
- गंगीरी बोहरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने वाली थी। तभी सचल दस्ते ने दस्तक दी। दस्ते में शामिल स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने यम नंबर दो एक छात्र से उसके माता का नाम पूछा जिससे वह घबरा गया। पूछताछ के लिए उसे बाहर लाया गया पर वह वहां से धक्का देकर भाग गया। मुन्ना भाई मोनू गिरी की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक इंद्रेश कुमार ने गंगीरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं छर्रा श्री राम इंटर कॉलेज में एक नकलची सचल दस्ता द्वारा पकड़ा गया। दस्ते ने उसकी कॉपी सील कर दी है। आगे की कार्रवाई विभाग करेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिन्दी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान वह भाग निकला। गंगीरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं 106172 पंजीकृत छात्रों में 12069 छात्रों ने ने हिन्दी की परीक्षा छोड़ दी है।- डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।