Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam: Exam started under the surveillance of cameras children happy after giving paper

यूपी बोर्ड परीक्षा: कैमरों की निगरानी में एग्जाम शुरू, पेपर देकर बच्चे खुश

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाए गुरूवार से शुरू हो गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किया गया था। जिलेभर में बनाए गए 39 परीक्षा केन्द्रों

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, शामलीThu, 24 March 2022 09:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाए गुरूवार से शुरू हो गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किया गया था। जिलेभर में बनाए गए 39 परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 25234 बच्चों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा दी। इस दौरान कोविड गाईड लाईन का पालन कराते हुए बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नही दिया गया।

गुरुवार को शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की निरागनी में जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 25234 पंजीकृत विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पहले दिन दोनों पाली में हाईस्कूल व इंटर में कॉमन विषय हिंदी का प्रश्नपत्र होने के कारण सभी 39 केंद्रों पर परीक्षा दी गई। पहली पाली हाईस्कूल के विद्यार्थियों की हिन्दी विषय की परीक्षा सवेरे 8 बजे शुरू हुई। जिसमें साढे 7 बजे से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। जांच करने और तलाशी लेने के साथ साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी को भी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही दिया गया। कोरोना संक्रमण के दो वर्षो के बाद आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में आये छात्र-छात्राऐं काफी खुश नजर आये। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दी गई। सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

लगातार अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण करते रहे। परीक्षा छूटे विद्यार्थी आसान पेपर देख काफी खुश नजर आये। इसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ की गई। जिसमें इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। शासन के निर्देश पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकॉर्डर के साथ दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने और सुरक्षा के मद्देनजर जिले को तीन जोन, 14 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे, जो लगातार परीक्षा पर नजर जमाये हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें