Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2023-24 Syllabus: 100 percent syllabus will be implemented from new session of UP Board 30 percent reduced syllabus restored

UP Board Exam 2023-24 Syllabus: यूपी बोर्ड के नए सत्र से लागू होगा शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम, 30 फीसदी घटा पाठ्यक्रम बहाल

UP Board Exam 2023-24 Syllabus: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र 2023-24 की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर दी है। यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए नए सत्र में शत-प्र

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 08:24 AM
share Share

UP Board Exam 2023-24 Syllabus: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र 2023-24 की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर दी है। यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए नए सत्र में शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू करने का फैसला किया है। बोर्ड ने दो साल पहले करोना महामारी की आशंकाओं के चलते 30 फीसदी घटे हुए पाठ्यक्रम पर परीक्षाएं कराने का फैसला किया था। लेकिन अब माहौल सामान्य होने पर कटौती वाले 30 फसदी पाठ्यक्रम को फिर से बहाल किया जा रहा है। ऐसे में अब छात्रों को थोड़ी ज्यादा संजीदगी के साथ अगले साल की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है जिसमें हर साल करीब 6 मिलियन छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए करीब 58 लाख परीक्षार्थियों अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। 

जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023:
इस साल यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू कर 4 मार्च 2023 तक चली हैं। अब 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम इस साल सीबीएसई बोर्ड से पहले जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकरी के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड के नतीजे मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इस संबंध में जानकारी साक्षा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें