UP board exam 2022: विज्ञान और गणित का फर्जी पेपर वायरल, मुकदमा
सचिव ने पुलिस को बताया कि चार अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8840850347 पर सुबह 7:30 बजे एक व्यक्ति ने मैसेज किया। उसने लिखा कि कक्षा 12 के गणित प्रश्न पत
बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने का प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ था कि इंटरमीडिएट का गणित और हाईस्कूल का विज्ञान का फर्जी पेपर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत मिलने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने सिविल लाइंस थाने में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है।
UP Board Paper Leak: अब सिर्फ पेपर निकालने के लिए खुलेगी अलमारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
सचिव ने पुलिस को बताया कि चार अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8840850347 पर सुबह 7:30 बजे एक व्यक्ति ने मैसेज किया। उसने लिखा कि कक्षा 12 के गणित प्रश्न पत्र कोड संख्या 334 वीआई एवं हाईस्कूल विज्ञान प्रश्न पत्र संख्या 824 एमपी का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना है। उपर्युक्त प्रश्न पत्र संकेतांक गणित प्रश्न पत्र संख्या 334 और हाईस्कूल विज्ञान प्रश्न संख्या 824 एमपी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से संबंधित नहीं है। जांच से साफ हुआ कि दोनों फर्जी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भ्रामक सूचना फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सचिव ने व्हाट्सएप नंबर के आधार पर सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट होगा कि फर्जी सूचना देने वाला कौन है और उसने अफवाह क्यों फैलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।