यूपी बोर्ड : परीक्षा केन्द्रों को कनेक्शन टूटता रहा, जूते उतरवा कर दिलवाया एग्जाम
यूपी बोर्ड के सभी 126 केन्द्रों को डीआईओएस कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जहां से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। परीक्षा के पहले दिन नेटवर्क ने साथ नहीं दिया और कई परीक्षा केन्द्रों
यूपी बोर्ड के सभी 126 केन्द्रों को डीआईओएस कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जहां से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। परीक्षा के पहले दिन नेटवर्क ने साथ नहीं दिया और कई परीक्षा केन्द्रों के कनेक्शन बार बार टूटते रहे। डीएवी कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के साथ ही ग्रामीण अंचल में स्थित केन्द्रों को जोड़ने में तकनीकी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जूते उतरवा कर दिलवाई परीक्षा
सुन्नी इंटर कॉलेज में जूते उतरवा कर परीक्षा करवाने पर केन्द्र व्यस्थापक पर कार्यवाही की गई लेकिन कई ऐसे परीक्षा केन्द्र रहे जहां केन्द्र व्यस्थापकों ने जूते उतरवा कर ही परीक्षा करवाई। विकास नगर स्थित पायनियर माण्टेसरी स्कूल में भी परीक्षा कक्ष के बाहर जूते उतार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज में भी परीक्षा कक्ष के बाहर ही परीक्षार्थियों के जूते उतरवा दिए गए थे।
10 मिनट देर से आया प्रश्न पत्र
दयानंद गर्ल्स महानगर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकली छात्रा स्वाति यादव, शाहीन, सीमा गुप्ता ने बताया कि उनके कक्ष में प्रश्नपत्र निर्धारित समय से 10 मिनट देर से दिया गया। वहीं उत्तर पुस्तिकाएं समय से जमा करायी गईं।
कक्ष निरीक्षकों की रही कमी
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कक्ष निरीक्षकों की कमी रही। पांच हजार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगायी गई है। जिसमें पहले दिन 25 फीसदी अनुपस्थित रहे। हालांकि सरप्लस शिक्षकों की तैनाती से परीक्षाएं करायी गईं। डीआईओएस ने बताया कि 25 मार्च को किसी भी दशा में शिक्षकों को अपने तैनाती स्थल पर पंहुचना होगा। अनुपस्थित शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है। जो प्रधानाचार्य शिक्षकों को रिलीव नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही की जाएगी।
लाउड स्पीकर ने बढाई समस्या
परीक्षा के दौरान तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजने से परीक्षार्थियों को समस्या हुई। गोसाईगंज तिराहे पर स्थित काशीश्वर इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा चल रही थी। दूसरी पाली के आखिरी समय में पौने पांच बजे नगर पंचायत से चुनाव खत्म होने के बाद भी शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश तेज आवाज में बजने से लगा। स्कूल के पास ही पोल पर स्पीकर लगे हुए थे। जिससे आवाजे परीक्षार्थियों को परेशान कर रहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।