UP Board Exam 2022 : पूर्वांचल में चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए, 6 नकलची रस्टीकेट
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते चार फर्जी परीक्षार्थियों पकड़े गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की सूचना पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मिर्जापुर, बलिया,
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते चार फर्जी परीक्षार्थियों पकड़े गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की सूचना पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मिर्जापुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में नकल करते पकड़े गए छह परीक्षार्थियों को रस्टीकेट किया गया है।
बोर्ड परीक्षा के नौवें दिन जौनपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुटहन में हाईस्कूल जीवविज्ञान में दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को कक्ष निरीक्षक की सूचना पर पकड़ा गया। इसी तरह आजमगढ़ में महराजगंज के तपेश्वरी इंटर कालेज चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहे दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रॉबर्ट्सगंज जीआईसी खैरपूर में भी एक फर्जी परीक्षार्थी को दबोचा गया। इधर, मिर्जापुर में बापू उपरौध इंटर कालेज में इंटर की छात्रा और जौनपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉजेज में हाईस्कूल के छात्र को नकल के आरोप रस्टीकेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।