Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board exam 2021: study and revision plan prepared by the board for 10th-12th students

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 : 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने बनाया स्टडी और रिवीजन प्लान

यूपी बोर्ड की 2021 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में मंडल के कुल 419883 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन बच्चों की बोर्ड परीक्षा तैयारी में कोई बाधा न हो और वह तैयारी पर पूरा फोकस कर सकें, इसके इसके...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 24 Nov 2020 07:46 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की 2021 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में मंडल के कुल 419883 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन बच्चों की बोर्ड परीक्षा तैयारी में कोई बाधा न हो और वह तैयारी पर पूरा फोकस कर सकें, इसके इसके लिए यूपी बोर्ड के सचिव मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने स्टडी, रिवीजन, हेल्थ एंड हेल्प नामक कार्ययोजना तैयार की है।

सचिव का कहना कि कोविड -19 के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई कमी न हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने व्हाट्सएप, वर्चुअल क्लासेज, ई-ज्ञान गंगा, दीक्षा पोर्टल, स्वयंप्रभा चैनल जैसी कई योजनाएं चालू की गयी हैं। आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की काउंसिलिंग के लिए भी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। 

स्टडी प्लान 
-सभी विद्यार्थी सर्वप्रथम एक समयसारिणी तैयार करें जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ विराम का भी समय निश्चित करें और उसका पालन करने का प्रयास करें। 
-जिस भी संसाधन से पढ़ाई करें, उनके नोट्स अवश्य बनाएं
-जिस विषय में कोई बाधा हो, उस संबंध में अपने शिक्षकों, अभिभावक, मित्रों के साथ वार्ता करें
-पाठ्यक्रम को छोटे टुकड़ों में बांटकर उन्हें एक-एक करके पढ़ें 

रिवीजन प्लानः 
-बोर्ड परीक्षा के लिए बचे हुए समय के दृष्टिगत समस्त विषयों का कम से कम दो बार रिवाइज करें
-पिछले साल के प्रश्नपत्रों अथवा बाजार में उपलब्ध सैम्पल पेपर को हल करें
-नियमित तौर पर अपना स्वमूल्यांकन करें
-दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए स्वतः अलग रणनीति विकसित करें तथा उसपर विशेष ध्यान केन्द्रित करें

हेल्थ एंड हेल्प प्लानः
-परीक्षाओं के डर को मन से निकाल कर सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करें
-कम से कम 8-9 घंटे की नींद अवश्य लें जिससे शरीर को आराम करने का समय मिले
-कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करें
-नियमित तौर पर पढ़ाई के बीच-बीच में कुछ खाते रहें जिससे शरीर में उर्जा बनी रहे
-जंक फूड से बचने का प्रयास करें
-अपने सहपाठियों से पढ़ाई में सहयोग लें तथा उनका भी यथासंभव सहायोग करें
-शिक्षकों, अभिभावकों, मित्रों से नियमित रूप से जुड़े रहें तथा अपने मन की किसी भी परेशानी को उनके साथ साझा करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें