Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2021: Numbered answer books will be used in the improvement examination of UP Board

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की इम्प्रूवमेंट परीक्षा में इस्तेमाल होंगी क्रमांकित उत्तरपुस्तिकाएं

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार के लिए हो रही बोर्ड परीक्षाओं में क्रमांकित ‘अ’उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली और अवशेष कॉपियों के...

Saumya Tiwari विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 15 Sep 2021 09:21 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार के लिए हो रही बोर्ड परीक्षाओं में क्रमांकित ‘अ’उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली और अवशेष कॉपियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रभावी नियंत्रण रखा जाएगा। मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने 18 सितम्बर से शुरू हो रही परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। 

इस परीक्षा में लगभग 79 हजार विद्यार्थी बैठ रहे हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए संवदेनशील जिलों में सचल दलों की व्यवस्था की जाएगी और इसमें पुलिस समेत सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी शामिल होंगे। वहीं हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और यहां पर उन स्कूलों के कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था की जाएगी जो परीक्षा केन्द्र नहीं बने हैं। इन कंट्रोल रूम में सरकारी स्कूलों के दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 

परीक्षा केन्द्रों में औचक निरीक्षण के दौरान वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी रूप से काम करने की जांच अवश्य की जाएगी। इसका परीक्षण शासन स्तर के अधिकारी कभी भी कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों व परीक्षा कार्य में संलग्न अन्य कर्मचारियों के मोबाइल आदि बाहर प्रवेश द्वार पर रखे जाएंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट में केन्द्र पर शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।

वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में कम से कम 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी स्कूलों के नियुक्त किए जाएंगे। जिन स्कूलों की बालिकाओं को स्वकेन्द्र की सुविधा दी गई है वहां बाहरी अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक समेत 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी स्कूलों में नियुक्त होंगे। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। केंद्र परीक्षा से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा। 

परीक्षा में नकल की शिकायत करें-
18001805310, 18001805312
9415866899 (व्हाट्सएप)
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें