Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2021: Marks improvement exam will be held at 590 centers of UP Board

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड के 590 केंद्रों पर होगी अंकसुधार परीक्षा

यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा के लिए 590 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक संकलन केंद्र बनाया गया है। 18 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिलों को कॉपी पेपर पहले ही भेजा जा चुका है। नकल...

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजWed, 15 Sep 2021 10:02 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा के लिए 590 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक संकलन केंद्र बनाया गया है। 18 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिलों को कॉपी पेपर पहले ही भेजा जा चुका है। नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिले एवं मंडल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। परीक्षा तीन की बजाय दो घंटे की होगी। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 4 व 6 अक्टूबर को संपन्न होगी। परिणाम एक से डेढ़ महीने में घोषित होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें