यूपी बोर्ड के इन 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म रोके गए
लखनऊ में संचालित यूपी बोर्ड के 23 स्कूल प्रबंधन 3000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन स्कूल प्रबंधनों की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के पंजीकरण व परीक्षा फार्म...
लखनऊ में संचालित यूपी बोर्ड के 23 स्कूल प्रबंधन 3000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन स्कूल प्रबंधनों की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के पंजीकरण व परीक्षा फार्म रोक दिए हैं।
30 नवम्बर की अन्तिम तिथि निकल जाने के बाद भी दस्तावेज जिला विद्यालय कार्यालय में जमा नहीं किए गए हैं। सोमवार को इन सभी स्कूल प्रबंधनों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें, 18 स्कूल प्रबंधन के ओर से अभी तक कक्षा 9 और 11 में पंजीकरण कराने वाले छात्रों की नामावली व अन्य दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, पांच स्कूल प्रबंधनों ने अभी तक कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं।
सभी स्कूल प्रबंधन को 24 घंटे का समय दिया गया है। इस दौरान दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दस्तावेज जमा न होने की स्थिति में इन छात्र-छात्राओं के कक्षा 9व 11 में पंजीकरण और कक्षा 10 और 12 के परीक्षा फार्म फंस सकते हैं। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार्र ंसह ने बताया कि इन स्कूल प्रबंधन को अन्तिम मौका दिया गया है। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
इनको जारी किया गया है नोटिस: रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल, गोमती पब्लिक इंटर कॉलेज, राधा कृष्णनन स्कूल, लॉर्ड जीसस पब्लिक इंटर कॉलेज, शांति शिक्षा मंदिर, सेंट जोन्स स्कूल, आवर लैंड पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, पीसी मोहारी स्कूल, एमएल पाल इंटर कॉलेज, बीपीवी मंदिर, ब्रीलियंट, सीवीएसएन मोहान, भगवती देवी इंटर कॉलेज, पैरामाउंट स्कूल, एससीएमपीएस स्कूल, केवीएम , वानी कॉलेज,विद्या पब्लिक स्कूल समेत अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।