यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: इन केंद्रों पर निरस्त हुई इंटर अंग्रेजी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने मऊ के 67 केंद्रों की 20 फरवरी को 2 से 5.15 बजे की पाली में हुई इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी है। सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी आदेश में परीक्षा केंद्र संख्या...
यूपी बोर्ड ने मऊ के 67 केंद्रों की 20 फरवरी को 2 से 5.15 बजे की पाली में हुई इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी है। सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी आदेश में परीक्षा केंद्र संख्या 06869 से 06935 तक के 67 केंद्रों की पुनर्परीक्षा 12 मार्च को सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में नये केंद्र यथासंभव राजकीय इंटर कॉलेज में कराई जाएगी। वहीं प्रयागराज के दो केंद्रों की इंटर अंग्रेजी का पेपर निरस्त किया गया है।
20 फरवरी को दिन में 12 बजे की इंटर फिजिक्स का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मऊ के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के हस्तक्षेप पर दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा बोर्ड ने प्रयागराज के दो जबकि गाजीपुर, बलिया और अलीगढ़ के एक-एक केंद्रों की परीक्षा भी सामूहिक नकल की आशंका में निरस्त की है।
प्रयागराज के यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावेकला और बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चन्द्रसेन में 26 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित इंटर अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त की गई है। गाजीपुर के जयनाथ इंटर कॉलेज और बलिया के पचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज बिगही बहुआरा में 20 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा निरस्त हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।