Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board exam 2020: UP board exam will start from 18 February time management is necessary for exam preparation

UP Board exam 2020: 18 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षा की तैयारी के लिए समय प्रबंधन जरूरी

यूपी बोर्ड परीक्षा आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। छात्रों के पास तैयारी के लिए अन्तिम कुछ दिन बचे हैं। तनाव भी है कि तैयारी को सार्थक दिशा कैसे दी जाए? छात्रों के इस तनाव को दूर करने के लिए...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 21 Jan 2020 12:58 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। छात्रों के पास तैयारी के लिए अन्तिम कुछ दिन बचे हैं। तनाव भी है कि तैयारी को सार्थक दिशा कैसे दी जाए? छात्रों के इस तनाव को दूर करने के लिए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने शहर के कई विशेषज्ञों से बात की और सफलता के मंत्र जाने।   इन विशेषज्ञों का कहना है कि सभी स्कूलों में दो-दो प्री बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं। ऐसे में थोड़ी कम-बहुत तैयारी सभी ने कर ली है। अब समय प्रबंधन पर ज्यादा जोर होना चाहिए। साथ ही रिवीजन पर भी ध्यान दें। 

टाइम टेबल बनाने का भी एक वैज्ञानिक तरीका होता है। टफ विषय जैसे गणित पढ़ने के बाद हिंदी पढ़े। विज्ञान के बाद अंग्रेजी व कोई अन्य सरल विषय लगाएं। मन लगाकर पढ़ाई करें और तनाव बिलकुल न लें अन्यथा पढ़ा हुआ याद नहीं रहेगा।
प्रो. पीसी मिश्र, मनोविज्ञान विभाग, लविवि

अब अपना टाइम टेबल तैयार करें। हर विषय को पर्याप्त समय दें। अपने कमजोर विषयों को पहचानें। डॉ. मुकेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक 

छात्र प्री-बोर्ड का अभ्यास कर चुके हैं। अब तनाव बिलकुल भी न लें। तनाव में तैयारी करेंगे तो पढ़ने में मन नहीं लगेगा। डॉ. विशाल सक्सेना, करियर काउंसलर

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 2020 परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। नकल रोकने के लिए इस बार 'बी' कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें