UP Board exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इस शर्त पर मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यूपी के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए एक नया नियम जारी हुआ है। अब अगर यूपी के सरकारी स्कूलों के शिक्षक यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान तबियत खराब होने के चलते छुट्टी...
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यूपी के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए एक नया नियम जारी हुआ है। अब अगर यूपी के सरकारी स्कूलों के शिक्षक यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान तबियत खराब होने के चलते छुट्टी लेते हैं तो उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
यही नहीं यह सर्टिफिकेट जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर के द्वारा जारी हुआ होना चाहिए। इस सिलसिले में यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी सीएमओ को पत्र भेजा है।
दरअसल यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पता चल सके कि शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी से बचने के लिए छुट्टी तो नहीं ले रहे। पत्र में कहा गया है कि पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षाओं में देखा गया था कि कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों केंद्र के एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी से बचना चाहते थे। यही वजह हुई कि उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए छुट्टियां ले लीं।
इसकी वजह से परीक्षा में शिक्षकों की कमी हुई और परीक्षा सुचारु रूप से नहीं हो सकी। बोर्ड सचिव ने कहा है कि छुट्टी के लिए अब सीएओ का सर्टिफिकेट ही वैध माना जाएगा। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।