Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2020: static magistrate rule changes

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: बदला स्टेटिक मजिस्ट्रेट का नियम

श्रम प्रवर्तन अधिकारी को हाइकोर्ट के आदेश बाद भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी का भत्ता नहीं दिया गया। अधिकारी ने भी एक के बाद एक तीन याचिकाएं डालीं। गुरुवार को विभाग ने एक याचिका में हाईकोर्ट में...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीFri, 7 Feb 2020 02:31 PM
share Share

श्रम प्रवर्तन अधिकारी को हाइकोर्ट के आदेश बाद भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी का भत्ता नहीं दिया गया। अधिकारी ने भी एक के बाद एक तीन याचिकाएं डालीं। गुरुवार को विभाग ने एक याचिका में हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया। विवाद का असर यह हुआ कि इस बार सिर्फ संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।

बरेली में तैनात रहे अधिकारी ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया था कि उन्होंने वर्ष 2017 और वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षाओं में बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट कार्य किया था। उनकी जवाहर लाल इंटर कॉलेज हिमकरपुर चमरौआ और छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर में ड्यूटी लगाई गई थी। दोनों केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं थे। शासनादेश के अनुसार सिर्फ अति संवेदनशील केंद्र पर ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा सकती है। मुझे रोजाना सुबह छह बजे केंद्र पहुंचना होता था। चमरौआ जिला मुख्यालय से 33 किमी और शिवाजी 27 किमी दूर था। सरकारी वाहन न होने की स्थिति में निजी वाहन से जाना पड़ा। जब मैंने परीक्षाओं के बाद भत्ता मांगा तो उन्हें भत्ता नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो लिखकर आया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट को कोई भत्ता नहीं दिया जाता है। हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक को मामले का निपटारा करते हुए भत्ता देने का कहा था। उसके बाद भी भत्ता नहीं दिया गया। अभी भी कोर्ट में लड़ाई चल रही है।

बदला पुराना नियम
बोर्ड परीक्षा में हमेशा सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाती थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने ऐसा पेंच फंसाया कि विभाग को अपने पुराने नियम कानून याद आ गए। कोई और अधिकारी भत्ते को लेकर कोर्ट न चला जाए, इस कारण अब सिर्फ 21 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्रों पर ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

आज दो बजे से परीक्षा को लेकर बैठक
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार दोपहर दो बजे से बिशप मंडल इंटर कॉलेज में बैठक होगी। डीआईओएस डॉ अमर कांत सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है। बैठक में परीक्षा के बारे में दिए गए निर्देशों का हर केंद्र पर पालन करना होगा। 

केंद्रों के लाइव रन का डिप्टी सीएम लेंगे जायजा
बरेली। बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल और मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से शुक्रवार 4 बजे से लाइव रन किया जाना है। इस दौरान कंट्रोल रूम में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। वेब कास्टिंग से परीक्षा की रियल टाइम मॉनिटरिंग का लाइव रन किए जाने के लिए जिले के सभी परीक्षा केंद्रों को कनेक्ट किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें