Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2020 : know how many high school and inter students will take exam

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 : जानें कितने लाख स्टूडेंट्स देंगे हाईस्कूल व इंटर परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षार्थी के आवेदन और 2021 की परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की...

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, प्रयागराजSat, 7 Sep 2019 10:41 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षार्थी के आवेदन और 2021 की परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 2020 की परीक्षा में कुल 5601034 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सर्वाधिक 3033961 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 2567073 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे।

यह संख्या 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की तुलना में काफी कम है। यूपी बोर्ड ने पूर्व में 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त और 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की तिथि 25 अगस्त तक की थी लेकिन कई जिलों के बाढ़ से प्रभावित होने की वजह से आवेदन और पंजीकरण में आई दिक्कत को देखते हुए बोर्ड के प्रस्ताव पर शासन ने 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन और 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 5 सितंबर तक बढ़ा दी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में 3012855 संस्थागत और 21106 व्यक्तिगत (प्राइवेट) यानी कुल 3033961 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2496531 संस्थागत और 70542 प्राइवेट यानी कुल 2567073 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

2021 के लिए 53.66 लाख रजिस्ट्रेशन
2021 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 9वीं के 3017696 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 11वीं के 2348934 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 9वीं और 11वीं को मिलाकर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 5366630 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

लगभग दो लाख परीक्षार्थी हुए कम
2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए 2019 की बोर्ड परीक्षा की तुलना में 194722 कम आवेदन हुए हैं। खास बात यह है कि हाईस्कूल में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2019 की तुलना में कम हुई है जबकि इंटरमीडिएट में बढ़ी है। 2019 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के लिए कुल 3192587 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें 3169583 संस्थागत और 23004 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2603169 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें 2536432 संस्थागत और 66737 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें