Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board exam 2020: Important changes made in UP board inter course

UP board exam 2020: यूपी बोर्ड इंटर कोर्स में किया गया ये अहम बदलाव

यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में संचार प्रणाली के प्रश्न नहीं होंगे। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर बोर्ड ने यह टॉपिक पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया है। अब इससे जुड़े प्रश्न...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज Mon, 26 Aug 2019 08:05 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में संचार प्रणाली के प्रश्न नहीं होंगे। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर बोर्ड ने यह टॉपिक पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया है। अब इससे जुड़े प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाएंगे।

यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक अप्रैल 2018 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) आधारित पाठ्यक्रम लागू किया था। इसके तहत सभी विषयों में एनसीईआरटी का पूरा कोर्स लागू कर दिया गया। इंटर भौतिक विज्ञान में संचार प्रणाली कोर्स का हिस्सा बना रहा। जबकि एनसीईआरटी में यह नहीं है। इस वर्ष बोर्ड के विषय विशेषज्ञों ने समीक्षा की तो एनसीईआरटी के कोर्स को मानक मानते हुए संचार प्रणाली पाठ बाहर कर दिया। वर्ष 2020 की परीक्षा में इससे जुड़े प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

दिसम्बर में पूरा होगा कोर्स, जनवरी में रिवीजन
यूपी बोर्ड के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के अनुसार दिसम्बर तक पूरा पाठ्यक्रम खत्म होना है। दिसम्बर-जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होती है और उसके बाद जनवरी के दूसरे पखवाड़े व फरवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए बच्चों को रिवीजन का मौका मिलेगा।

 संचार प्रणाली के अध्याय में रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट तथा मोबाइल, टेलीफोन इत्यादि संचार के साधनों की जानकारी से छात्रों की जिज्ञासा शांत करने का महत्वपूर्ण पाठ था। आधुनिक संचार तकनीकी के समय में यह आवश्यक अध्याय था। डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रवक्ता जीआईसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें