Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board exam 2020: four and a half thousand candidates can be out of UP board exam

UP Board exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा से बाहर हो सकते हैं साढ़े चार हजार परीक्षार्थी

UP board exam 2020: UP board exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कई परीक्षार्थियों के रोल नंबर रद्द हो सकते हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित स्कूलों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, मेरठThu, 19 Dec 2019 11:50 AM
share Share

UP board exam 2020: UP board exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कई परीक्षार्थियों के रोल नंबर रद्द हो सकते हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित स्कूलों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक परीक्षार्थी के यदि योग्यता संबंधी दस्तावेज पूरे नहीं मिले तो वे परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। बता दें कि ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा मेरठ मंडल में है। यहां 2275 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनकी योग्यता बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी नहीं है और बाहरी हैं। वहीं, इस आदेश ने स्कूलों में खलबली मचा दी है।

यूपी बोर्ड में 12वीं कक्षा के हजारों छात्रों के परीक्षा में शामिल होने को लेकर संशय है। अर्हता पूरी नहीं कर पाने वाले फोरबी (बाहरी) छात्रों का रोल नंबर रद हो सकता है। मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को ऐसे छात्रों की जांच के लिए एक पत्र लिखा गया है।

क्षेत्रीय सचिव आरएसके सुमन ने बताया कि स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि अर्हता से जुड़े साक्ष्य न भेजने या कूटरचित पाने पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक निरस्त होंगे। दरअसल, डिजिटल फॉर्म भरते वक्त बाहरी छात्रों ने दस्तावेजों से संबंधित आंकड़े तो दर्ज कर दिए लेकिन जब उनसे मुख्य दस्तावेजों की प्रति मांगी गई तो समय पर उपलब्ध नहीं करा पाए। इन छात्रों की परीक्षा के लिए योग्यता खतरे में पड़ गई।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें