Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2020 : every student will get 20 square feet area for sitting read high school inter examination latest updates

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: हर परीक्षार्थी को बैठने के लिए मिलेगी 20 वर्गफीट जगह

UP Board Exam 2019-2020: 18 फरवरी 2020 से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा को बैठने के लिए 1.86 वर्गमीटर (20 वर्गफीट) जगह दी जाएगी। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 28 Sep 2019 08:27 AM
share Share

UP Board Exam 2019-2020: 18 फरवरी 2020 से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा को बैठने के लिए 1.86 वर्गमीटर (20 वर्गफीट) जगह दी जाएगी। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों की ओर से उपलब्ध संसाधनों की भेजी गई ऑनलाइन रिपोर्ट का सत्यापन करते हुए 15 अक्तूबर तक भेज दें।

2019-20 सत्र में अग्रिम पंजीकरण कराने वाले कक्षा 11 के छात्र-छात्रा जो 2010 में 11 कृषि भाग-एक की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उन सभी स्कूलों की आधारभूत सूचनाएं भी अपडेट/अपलोड कराई जाएंगी। एक भी विद्यालय छूटने पर उनके छात्र-छात्राओं का केंद्र निर्धारण नहीं हो सकेगा। स्कूलों के बीच दूरी निर्धारण के लिए जिन स्कूलों ने अब तक अपनी जियो लोकेशन वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है, उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों से जियो लोकेशन अपडेट कराएं। 

बोर्ड ने ऐसे स्कूलों की भी सूची भेजी है जिनमें शिक्षण कक्ष दर्शाए ही नहीं गए है या शून्य शिक्षण कक्ष दिखाए गए हैं। ऐसे स्कूलों की सभी सूचनाएं प्राथमिकता के आधार पर अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्कूलों ने कमरों की साइज मीटर की बजाय फीट में अपलोड की है, जिसे मीटर में कराने को कहा गया है। यदि किसी स्कूल की धारण क्षमता 500 छात्र प्रति पाली आ रही है और स्कूल ने धारण क्षमता 350 दिखाई है, तब स्कूल की क्षमता 350 ही मानी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें