Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board exam 2020: answersheets were written outside exam center in uttar pradesh ghazipur principle clerk arrested

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: परीक्षा केन्द्र के बाहर लिखी जा रही थी कॉपियां, प्रिंसिपल और क्लर्क गिरफ्तार

भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में परीक्षा केन्द्र के बाहर लिखी जा रही 21 कापियों के साथ दो लोगों को वाराणसी से आई एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में कालेज का...

Pankaj Vijay निज संवाददाता, गाजीपुरFri, 21 Feb 2020 01:27 PM
share Share

भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में परीक्षा केन्द्र के बाहर लिखी जा रही 21 कापियों के साथ दो लोगों को वाराणसी से आई एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में कालेज का प्रिंसिपल व एक बाबू शामिल है। दोनों से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की तहरीर पर  दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

गुरुवार को इंटमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा केन्द्र पर चल रही थी। परीक्षा के दौरान ही कालेज प्रशासन की मिलीभगत से कालेज के बाहर एक स्थान पर कापियां लिखी जा रहीं थीं। सूचना मिलने पर पहुंची एसटीएफ वाराणसी की टीम ने एक केन्द्र व्यवस्थापक समेत दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान प्रिंसिपल अनिल कुमार पाण्डेय खेमपुर और उसी कॉले के कलर्क नितेश्वर कुमार पाण्डेय निवासी खेमपुर के रूप में हुई है। एसटीएफ दोनों आरोपियों से कोतवाली में पूछताछ कर रही है। भुड़कुड़ा कोतवाल विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिजिक्स का पेपर लीक, यहां परीक्षा हुई रद्द

मऊ में पेपर आउट करने में दो शिक्षक पकड़े गए 
सरायलखंसी थाना पुलिस ने पेपर आउट करने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय भटमिला में तैनात शिक्षक ओंकार यादव निवासी चांदमारी इमिलिया और जैसवारा भटौली में तैनात शिक्षक प्रिंस कुमार निवासी बड़रांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं तीसरा आरोपी शिक्षक गोपाल दुबे निवासी किन्नूपुर थाना रानीपुर फरार है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें