Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board exam 2020: answersheets were written by munnabhai in exam center in uttar pradesh principle arrested

यूपी बोर्ड परीक्षा: मुन्ना भाईयों को जुटाने वाला प्रधानाचार्य गिरफ्तार

शिवाजी इंटर कालेज प्रजापतिपुर तरवां के प्रधानाचार्य रामकरीथ यादव को जहानागंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के श्री वैष्णव हरिहरदास इंटर कालेज में शनिवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी की...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता , आजमगढ़Tue, 25 Feb 2020 06:24 AM
share Share
Follow Us on

शिवाजी इंटर कालेज प्रजापतिपुर तरवां के प्रधानाचार्य रामकरीथ यादव को जहानागंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के श्री वैष्णव हरिहरदास इंटर कालेज में शनिवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर सात मुन्ना भाइयों को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में प्रधानाचार्य की भूमिका संदिग्ध थी। वहीं उसके पुत्र की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। 

रविवार को एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया था कि पकड़े गए सातों मुन्ना भाइयों के मुताबिक उन्हें प्रदीप यादव ने पैसे का प्रलोभन देकर इन्हें दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा था। यह भी बताया था कि प्रदीप प्रधानाचार्य रामकीरथ का पुत्र है। तब से प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया। सोमवार को जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए एसपी से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रबंधक की गिरफ्तारी कर ली गई है। पूरे दिन एसओ जहानागंज गिरफ्तारी पर पर्दा डाले रहे। देर शाम एसपी सिटी पंकज पांडे ने बताया कि प्रदीप के पिता प्रधानाचार्य रामकीरथ को गिरफ्तार किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें