Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2020: all answer sheets will be checked of those centers where paper has leaked

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: पेपर आउट करने वाले केंद्र की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की होगी जांच

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट करने वाले अतरौली के केंद्र की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग आदर्श जनउद्धार इंटर कॉलेज में परीक्षा देने...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़Tue, 3 March 2020 09:20 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट करने वाले अतरौली के केंद्र की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग आदर्श जनउद्धार इंटर कॉलेज में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराएगा। विभाग यह पता लगाएगा कि कितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी की गई है। अतरौली क्षेत्र के आदर्श जनउद्धार इंटर कॉलेज में शनिवार को पेपर आउट करके कॉपियां लिखवाने के मामले का खुलासा हुआ था। इसमें भाजपा नेता के भट्ठे पर सॉल्वर गैंग के जरिए परीक्षार्थियों की कॉपियां लिखवाई जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वह आदर्श जनउद्धार के लिए कॉपियां लिख रहे थे। इसके बाद विभाग ने इस केंद्र की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को सारी रिपोर्ट भेजी गई है और जांच अधिकारी जल्दी ही प्रक्रिया शुरू कर देंगे। 

हैंडराइटिंग, लेखन शैली समेत विभिन्न बिंदुओं की होगी जांच  
जांच अधिकारियों की टीम उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की हैंड राइटिंग से लेकर लेखन शैली जैसे विभिन्न बिंदुओं की जांच करेंगे। जिससे पता लगा जा सके कि कितनी परीक्षाओं में कॉपियां लिखने का खेल किया गया है। जांच अधिकारी अपनी गोपनीय रिपोर्ट सीधे बोर्ड को भेजेंगे, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

दोनों केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी खंगालेगा विभाग 
अतरौली के जनउद्धार इंटर कॉलेज के साथ ही गोमती इंटर कॉलेज में भी सॉल्वर गैंग पकड़ा गया था। विभाग ने दोनों केंद्रों के खिलाफ एफआईआर कराई है। अब विभाग इन दोनों केंद्रों के कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करेगा। इसमें परीक्षा कक्ष से लेकर स्ट्रांग रूम व उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र में भेजने तक की सभी रिकॉर्डिंग की जांच की जाएगी। 

डॉ. धर्मेंद्र शर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक) ने कहा- कॉपियों की स्क्रीनिंग के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड के जांच अधिकारी कॉपियों की जांच करेंगे। इसके साथ ही दोनों केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की भी जांच कराई जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें