Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2019: class 9 and 11 registration last date extented till 6 september

यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं व 11वीं की पंजीकरण तिथि 6 सितंबर तक बढ़ी

यूपी बोर्ड से जुड़े तकरीबन 27 हजार स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से मंगलवार को जारी...

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता Wed, 29 Aug 2018 02:39 PM
share Share

यूपी बोर्ड से जुड़े तकरीबन 27 हजार स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक स्कूलों के प्रधानाचार्य अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर उसकी सूचना व छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 6 सितंबर की रात 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे।

7 से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच करेंगे। जांच में मिली कमी 11 से 20 सितंबर रात 12 बजे तक वेबसाइट पर संशोधित किया जा सकेगा। 

बोर्ड ने 25 अगस्त कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी थी। लेकिन बड़ी संख्या में स्कूल पंजीकरण नहीं करा सके थे। 25 अगस्त तक कक्षा 9 में 2966345 व 11 में 2279563 (कुल 5245908) विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। 10वीं-12वीं के बच्चों के पंजीकरण की तारीख भी 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें