Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2018 Results: Evaluation starts under CCTV vigilance

UP Board Result 2018: उत्तर-पुस्तिकाओं की चेकिंग शुरू, पढ़ें 5 खास बातें

UP Board class 10 and class 12 Results 2018: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा-2018 की कॉपियां चेक होनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊSat, 17 March 2018 10:42 AM
share Share

UP Board class 10 and class 12 Results 2018: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा-2018 की कॉपियां चेक होनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह 10 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का जांचे जाने का काम शुरू हुआ। इसी के साथ रिजल्ट की तारीखों के ऐलान की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यहां जानते हैं मूल्यांकन कार्य से जुड़ी 5 खास बातें - 

1. कंट्रोल रूम
कॉपियों के मूल्यांकन में कोई समस्या न आए, इसके लिए डीआईओएस ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम नंबर-0522-2254479 गठित कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि मूल्यांकन में परीक्षक नहीं आ रहे हैं, या अन्य कोई भी दिक्कत है तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर किया जा सकता है।

2. 5 करोड़ से ज्यादा कॉपियां जांची जाएंगी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी व इंटर का इम्तिहान छह फरवरी से 12 मार्च तक चला। राज्य के 247 केंद्रों पर हाईस्कूल के लिए 82123 व इंटर के लिए 64152 परीक्षक लगाए गए हैं, जो हाईस्कूल की दो करोड़ 17 लाख सात हजार 879 और इंटर की दो करोड़ 90 लाख 84 हजार 556 समेत कुल पांच करोड़ सात लाख 92 हजार 435 कॉपियां जांचेंगे। अकेले लखनऊ में 2 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 16,13607 कॉपियों का मूल्यांकन होना है। इन केंद्रों पर बोर्ड ने कॉपियां भी पहुंचा दी हैं। जिन्हें सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षा के बीच रखा गया है।

3. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चेकिंग
सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हैं। पहली बार परीक्षकों की ऑनलाइन निगरानी भी हो रही है। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर वेबसाइट पर हर केंद्र को गैरहाजिर परीक्षक की रिपोर्ट भेजनी है साथ ही किस विषय की कितनी कॉपियां मूल्यांकित हुईं यह रिपोर्ट भी संलग्न होगी। इससे बोर्ड मुख्यालय को परीक्षा परिणाम तैयार करने और मूल्यांकन की हर गतिविधि पर नजर रखने में सहूलियत होगी। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षक को कितनी कॉपियां हर दिन मिलेंगी और गलती होने पर दंड आदि के निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं। 

4. बहिष्कार को लेकर पुलिस बल तैनात
राज्य के वित्तविहीन शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बायकॉट करने की चेतावनी दी है। ऐसे में हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात करने का मुख्यालय ने निर्देश दिया है साथ ही राजकीय व अशासकीय शिक्षकों को केंद्रों पर हर हाल में पहुंचने को भी कहा गया है। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. मान सिंह यादव ने वित्त विहीन शिक्षकों के पक्ष में बहिष्कार का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जब सीबीएसई का सिलेबस अपनाया जा रहा है तो वैसा ही भुगतान भी किया जाए। 

हालांकि बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का दावा है कि मूल्यांकन कार्य प्रभावित नहीं होगा। 

5. 20 टॉपरों की कॉपी वेबसाइट पर होगी अपलोड
इस बार 10वीं-12वीं के टॉप 20 छात्र-छात्रओं की कॉपियां इस साल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएंगी। मूल्यांकन केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मैनेजमेंट के लोगों का प्रवेश निषेध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें