Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Errors in marksheet so much that camp has to be organized

यूपी बोर्ड : मार्कशीट में त्रुटियां इतनी कि कैंप लगाना पड़ रहा

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अंकपत्रों में त्रुटियों के संशोधन के लिए पहली बार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 12 जून से शुरू होंगे और 28 जून तक चलेंगे। अंकपत्र में नाम, माता-पिता का न

वरिष्ठ संवाददाता मेरठSat, 10 June 2023 11:20 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अंकपत्रों में त्रुटियों के संशोधन के लिए पहली बार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 12 जून से शुरू होंगे और 28 जून तक चलेंगे। अंकपत्र में नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि की त्रुटियों का संशोधन होगा और संशोधन का कार्य त्वरित गति से चलेगा, ताकि किसी परीक्षार्थी व अभिभावक को भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में सर्वाधिक त्रुटियां सामने आई हैं। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सबसे अधिक मामले मेरठ के हैं। यहां 24 हजार 279 मामले हैं, जिनका संशोधन होना है। वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी 18991 मामलों के साथ है। सबसे कम 3212 प्रकरण गोरखपुर में हैं। 

इन तिथियों में लगेंगे कैंप, जनपदवार होगा निस्तारण
मेरठ में पहले फेज 12 से 14 जून तक कैंप लगेगा। यह शिविर जीआईसी में लगाया जाएगा। पहले फेज में मेरठ, फिरोजाबाद, कासगंज, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत को शामिल किया गया है। दूसरा फेज 19 से 21 जून तक रहेगा, जिसमें बुलंदशहर, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, एटा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और तीसरे फेज में 26 से 28 जून तक शिविर लगेंगे, जिसमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़ क्षेत्र की त्रुटियों का संशोधन कार्य होगा।

अंकपत्रों में गड़बड़ी के मामले
क्षेत्रीय कार्यालय----हाईस्कूल----इंटरमीडिएट---- योग
मेरठ----17697----6582----24279
वाराणसी----13610---- 5381 ----18991
प्रयागराज----5233 ----3030---- 8263
बरेली  ----4390 ----2084 ----6474
गोरखपुर  ----2456---- 756 ----3212

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें