Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board declares scrutiny results of High School Intermediate examinations 2024

UP Board Scrutiny Result : यूपी बोर्ड की 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी, Direct Link

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के स्क्रूटनी का रिजल्ट शुकवार को घोषित कर दिया गया है। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों ने परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर स्क्रूटनी का परिणाम अपलोड कर दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 6 July 2024 12:11 AM
share Share

UP Board Scrutiny Result : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) का रिजल्ट शुकवार को घोषित कर दिया गया है। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों ने परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर स्क्रूटनी का परिणाम अपलोड कर दिया है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्क्रूटनी के लिए कुल 12,206 प्रत्यावेदन मिले थे, जिसमें से 3891 छात्र-छात्राओं के अंक में संशोधन हुआ है। 

20 अप्रैल को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया गया था। उस समय यूपी बोर्ड ने कम अंक मिलने को लेकर परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे थे। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में हाईस्कूल के 2065 छात्र-छात्राओं और इंटरमीडिएट में 10,141 परीक्षार्थियों ने प्रत्यावेदन दिए थे। अपर सचिव ने उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराई।

शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर उन्हीं परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक अपलोड किए गए हैं, जिनके अंक में परिवर्तन हुए हैं। जिन परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में संशोधन हुआ है, उनके संशोधित मुद्रित प्रमाणपत्र/अंकपत्र उनके जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उनके विद्यालय में भेजे जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी पूर्व में निर्गत अंकपत्र/प्रमाणपत्र प्रधानाचार्य को वापस करते हुए अपना संशोधित अंकपत्र वहां से प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त स्क्रूटनी में आवेदन किए गए अन्य अनुक्रमांकों के प्राप्तांकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी स्क्रूटनी के परिणाम के संबंध में अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करें। इसी तरह से 12 वीं का भी स्क्रूटनी परीक्षाफल का परिणाम जारी कर दिया गया है।

जिन छात्रों के परिणाम संशोधित किए गए हैं उनके संशोधित मुद्रित प्रमाणपत्र/मार्कशीट उनके संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओ) के माध्यम से उनके स्कूलों को भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी पूर्व में जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र प्राचार्य को लौटाकर वहां से अपनी संशोधित मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें