UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें टाइम टेबल
UP Board Date Sheet 2024 , up board time table 2024 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर डेटशीट 2024 जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी।
UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड डेटशीट 2024 जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल गुरुवार को जारी किया। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी टाइम टेबल ( up board time table 2024 , up board time table 2024 class 12 pdf download , up board time table 2024 class 10 pdf download ) के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में होगी - सुबह साढ़े 8 से 11.45 और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में 55,08,206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2954034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2549827 छात्रों ने फॉर्म भरा है। इस बार प्रदेशभर में 7864 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1017 सरकारी स्कूल, 3537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 3310 प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्रहोंगे। पिछले साल बोर्ड एग्जाम के लिए 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूलटाइम टेबल 2024 , यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024
- 22 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक हिंदी व प्रारंभिक हिंदी
- 27 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक गणित
- 28 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक संस्कृत
- 29 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे विज्ञान, दोपहर 2 से 5.15 तक कृषि
- 01 मार्च - प्रात 08.30-11.45 बजे तक मानव विज्ञान, दोपहर 2 से 5.15 तक- एनसीसी
- 04 मार्च - सुबह 08.30-11.45 बजे तक अंग्रेजी।
- 05 मार्च - सुबह 08.30-11.45 बजे तक होम साइंस।, दोपहर 2 से 5.15 तक- कंप्यूटर।
- 06 मार्च - सुबह 08.30-11.45 बजे तक चित्रकला।, दोपहर 2 से 5.15 तक- आईटी
- 07 मार्च - सुबह 08.30-11.45 बजे तक सामाजिक विज्ञान।
इससे पहले यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो एवं विषयों आदि में त्रुटियों के निराकरण के लिए अंतिम अवसर दिया था। इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी।
बोर्ड परीक्षाएं महज 12 कार्यदिवसों में संपन्न हो जाएंगी। साल 2023 में हाईस्कूल की परीक्षाएं तो 12 कार्यदिवसों में हुई थी लेकिन इंटर के पेपर 14 दिन तक चले थे। इस लिहाज से 2024 की बोर्ड परीक्षा में इंटर के परीक्षार्थियों को थोड़ा कम समय मिलेगा।
यूपी बोर्ड इंटर मुख्य विषयों का टाइम टेबल 2024
- 22 फरवरी - सायं 02-5.15 बजे तक हिंदी, सामान्य हिंदी
- 23 फरवरी -प्रात 08.30-11.45 बजे - नागरिक शास्त्र
- 27 फरवरी सायं 02-5.15 बजे तक व्यवसाय अध्ययन (कॉमर्स वालों के लिए)
- 28 फरवरी सायं 02-5.15 बजे तक- अर्थशास्त्र
- 29 फरवरी सुबह - 08.30-11.45 बजे - लेखाशास्त्र (कॉमर्स के लिए), सायं 02-5.15 बजे तक- बायोलॉजी, गणित
- 1 मार्च 2024- सायं 02-5.15 बजे तक- मानव विज्ञान
- 2 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- अंग्रेजी
- 4 मार्च - सुबह 8.30-11.45- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान। सायं 02-5.15 बजे तक- फिजिक्स, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र।
5 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- भूगोल
6 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- इतिहास।
7 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- केमिस्ट्री, समाजशास्त्र
9 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- संस्कृत, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान
12वीं की विस्तृत डेटशीट
22 फरवरी 2024
गुरुवार प्रात 8.30 से 11.45 - सैन्य विज्ञान
शाम 2:00 से 5:15 - हिन्दी, सामान्य हिन्दी
23 फरवरी 2024
प्रात 8.30 से 11.45 - नागरिक शास्त्र
शाम 2:00 से 5:15 - सामान्य आधारित विषय-(व्यासायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान
(एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए) कृषि शस्य विज्ञान
(एग्रोनामी)- षष्ट्म प्रश्न पत्र - (कृषि भाग-2 के लिए), एन0सी0सी0
27 फरवरी 2024
मंगलवार प्रात 8.30 से 11.45 - - फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- प्रथम प्रश्न पत्र
(केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - व्यवसाय अध्ययन- (वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान
28 फरवरी 2024
बुधवार प्रात 8.30 से 11.45 - अर्थशास्त्र
शाम 2:00 से 5:15 - चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला
29 फरवरी 2024
8.30 से 11.45 - - पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र - (वाणिज्य वर्ग के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - - जीव विज्ञान, गणित
01 मार्च 2024
प्रात 8.30 से 11.45 - - उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
शाम 2:00 से 5:15 - मानव विज्ञान
02 मार्च 2024
शनिवार प्रात 8.30 से 11.45 - - संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
शाम 2:00 से 5:15 - - अंग्रेजी
04 मार्च 2024
सोमवार प्रात - 8.30 से 11.45 - - कम्पयूटर, शस्य विज्ञान (व्यवसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान- द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र- सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
05 मार्च 2024
मंगलवार प्रात 8.30 से 11.45 - - फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा
धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - - भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान -तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग -1 के लिए), कृषि जन्तु विज्ञान-अष्टम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
6 मार्च
बुधवार प्रात 8.30 से 11.45 -
काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक 06 मार्च 2024 शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- तृतीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - - इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र-(कृषि भाग-1 के लिए),
कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान, नवम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
7 मार्च 2024
गुरुवार प्रात 8.30 से 11.45 -
फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं 07 मार्च 2024 सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 - - रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
9 मार्च
शनिवार प्रात 8.30 से 11.45 -
फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं 09 मार्च 2024 सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- पंचम प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 5:15 -
संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए)
कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
जनवरी में होंगे प्रैक्टिकल
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में 55,08,206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की दूरी का नियम बदल दिया गया है। 2024 की बोर्ड परीक्षा में बालक परीक्षार्थियों के लिए 12 किमी दूर तक के स्कूल केंद्र बनेंगे। पिछले साल पांच से 10 किमी दूर के स्कूलों को केंद्र बनाने का नियम था।
यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल-इंटर परीक्षा से 253 केंद्र डिबार,
वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 43 जिलों के 253 स्कूलों को डिबार कर दिया है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 23 नवंबर को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि इन स्कूलों को किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। 2024 की बोर्ड परीक्षा से डिबार स्कूलों में सर्वाधिक 36 प्रयागराज के हैं।
नकल के लिए बदनाम अलीगढ़ के 29, गाजीपुर के 22, वाराणसी के 16, लखनऊ के 14, आगरा और गोरखपुर के 11-11 जबकि कुशीनगर, बलिया और बहराइच के 10-10 स्कूल शामिल हैं। बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची दस दिसंबर तक जारी होगी। हालांकि जिलों से मिली सूचना के अनुसार बोर्ड ने 7864 केंद्र प्रस्तावित किए हैं जो कि 2023 की बोर्ड परीक्षा में बने केंद्रों 8753 से 889 कम है।
पिछले साल 432 स्कूलों को बोर्ड परीक्षा से डिबार किया गया था। इसमें 169 परीक्षा में गड़बड़ी के कारण डिबार हुए थे। 176 स्कूल मान्यता प्रत्याहरण के कारण जबकि 87 एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र नहीं बनाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।