Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Compartment Result 2022: UP Board 10th and 12th Improvement-Compartment Exam Result Declared

UP Board Compartment Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित

UP Board 10th and 12th Improvement Result 2022: हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट में 13268 बालक व 4477 बालिका कुल 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 13 Sep 2022 05:46 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 27 अगस्त को आयोजित परीक्षा में 10वीं में 99.98 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट में 99.98 फीसदी परीक्षार्थी पास हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट में 13268 बालक व 4477 बालिका कुल 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11826 बालक व 4024 बालिका कुल 15850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 111824 बालक व 4023 बालिका पास हैं। दोनों का पास प्रतिशत 99.98 है।

इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 16581 परीक्षार्थियों (7483 बालक व 9098 बालिका) में से 15704 (6962 बालक व 8742 बालिका) शामिल हुए। इनमें से 14916 परीक्षार्थी (6643 बालक व 8273 बालिका) या 94.98 प्रतिशत सफल हैं। बालक व बालिका का पास प्रतिशत क्रमश 95.42 व 94.64 फीसदी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें