UP Board : 15 जुलाई को होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को सुबह 8 से 11.15 बजे तक जिला मुख्यालय पर डीआईओएस की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। बोर्ड की सचिव...
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को सुबह 8 से 11.15 बजे तक जिला मुख्यालय पर डीआईओएस की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
इस वर्ष की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3192587 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2839284 परीक्षा में शामिल हुए थे। 2273304 परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। परीक्षा में शामिल हुए 2839284 परीक्षार्थियों में से 369876 एक विषय में फेल हो गए थे, जो अंक सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा देंगे। वहीं दो विषयों में फेल हुए 580 परीक्षार्थियों को हाईस्कूल परीक्षा पास करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा।
up board result 2019 : रिजल्ट जारी, 10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष यानी 2018 में 357900 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य थे, यह संख्या परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का 15.72 प्रतिशत थी। इस वर्ष 16.27 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए हैं। इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए सर्वाधिक 18.95 प्रतिशत परीक्षार्थी वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के हैं। इस क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 778113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 112154 को इंप्रूवमेंट परीक्षा के योग्य पाया गया है। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 61765 यानी 17.90 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंर्तगत आने वाले जिलों के 82371 यानी 12.96 प्रतिशत, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 43859 यानी 17.22 प्रतिशत और मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 69627 यानी 15.65 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य मिले हैं।
दो विषयों में फेल होने वाले कुल 580 परीक्षार्थियों में से भी सबसे ज्यादा 265 वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में शामिल जिलों के 140, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के जिलों के 80, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के 67 और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के 28 परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।