UP Board Compartment Exam date 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को
UP Board Compartment Exam date 2020 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तीन अक्तूबर को क्रमश: 8 से 11.15 बजे और 2 से 5.15 बजे की पाली में होगी। यह पहला अवसर होगा...
UP Board Compartment Exam date 2020 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तीन अक्तूबर को क्रमश: 8 से 11.15 बजे और 2 से 5.15 बजे की पाली में होगी। यह पहला अवसर होगा जब एक विषय में फेल इंटर के छात्र भी कम्पार्टमेंट परीक्षा देंगे। पिछले साल तक सिर्फ हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए यह सुविधा थी। हाईस्कूल में एक विषय में फेल परीक्षार्थियों के लिए इम्प्रूवमेंट और दो विषय में फेल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा का प्रावधान है। इंटर के 17505 परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट और हाईस्कूल के 15839 छात्रों ने इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया है। इस प्रकार कुल 33344 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलत होंगे।
छह फीट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रहेगी। जिन परीक्षार्थियों में बुखार, सूखी खांसी आदि लक्षण हो उन्हें अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन जिला विद्यालय निरीक्षक केन्द्रों पर कराएंगे। परीक्षा से एक दिन पूर्व सेनिटाइज कराया जाएगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा। जिनके पास मास्क नहीं होगा, उनके लिए डीआईओएस मास्क की व्यवस्था करेंगे। प्रवेश द्वारा पर परीक्षार्थी व स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। परीक्षा के समय केन्द्र व्यवस्थापक, अध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।