Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board compartment exam 2019: UP Board High School Improvment exam results released check upmsp edu in

UP board compartment exam 2019: यूपी बोर्ड हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, चेक करें upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड की 2019 हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया।  जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी वो परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 27 July 2019 07:27 PM
share Share

यूपी बोर्ड की 2019 हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया।  जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी वो परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट परीक्षा का वर्ष और अपना 7 अंक का रोलनंबर डालकर चेक सकते हैं। 

सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 16333 छात्र-छात्राओं में से 14629 परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 14607 (99.85 प्रतिशत) पास हैं। कम्पार्टमें के लिए पंजीकृत 70 छात्रों में से 54 परीक्षा में सम्मिलित हुए और उनमें से 43 पास हैं।  यह परीक्षा 15 जुलाई को कराई गई थी। हाईस्कूल के एक विषय में फेल अभ्यर्थियों ने इम्प्रूवमेंट और दो विषय में असफल अभ्यर्थियों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष यानी 2018 में 357900 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य थे, यह संख्या परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का 15.72 प्रतिशत थी। इस वर्ष 16.27 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए हैं। इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए सर्वाधिक 18.95 प्रतिशत परीक्षार्थी वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के हैं। इस क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 778113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 112154 को इंप्रूवमेंट परीक्षा के योग्य पाया गया। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 61765 यानी 17.90 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंर्तगत आने वाले जिलों के 82371 यानी 12.96 प्रतिशत, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 43859 यानी 17.22 प्रतिशत और मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 69627 यानी 15.65 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें