UP Board 2024: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखों हुई जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होंगी। छात्र अपना एडमिट कार्ड upmsp.e
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 4 जुलाई को यूपी दसवीं और बारहवीं बोर्ड की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं 20 जुलाई, 2024 से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा दसवीं बोर्ड की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11:15 बजे तक होगी। वहीं बारहवीं या इंटर की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इस वर्ष 2024 में दसवीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए 20,729 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं इंटर या बारहवीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए 23,628 छात्रों ने आवेदन किया है। इस वर्ष कुल 44,357 छात्रों ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का पैटर्न भी मुख्य परीक्षा की तरह होता है, साथ ही साथ दोनों परीक्षाओं की मार्किंग स्कीम भी एक जैसी होती है। बोर्ड सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी छात्र परीक्षा केंद्रों के अंदर अपने साथ मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं। परीक्षा सेंटर्स पर बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि वायस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे और राउटर को एक्टिव रखा जाएगा।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा भेजी गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार राज्य के 75 जनपदों के मुख्यालय पर दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा सेंटर्स पर ही दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं होंगी। छात्रों को परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा।
दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। परीक्षा से पहले छात्र अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा सेंटर्स पर एंट्री नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।