Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board compartment and improvement exam will be held on 27 August 2022

UP Board Exam: 27 अगस्त को होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट तथा कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को कराई जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए जिले में जीजीआईसी को परीक्षा केन्द्र बन

Priyanka Sharma संवाददाता, इटावाWed, 24 Aug 2022 08:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट तथा कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को कराई जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए जिले में जीजीआईसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसकी सभी तैयारी की जा रही है।

बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से सवा 11 बजे तक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को ही दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक होगी। डीआईओएस राजू राणा ने बताया कि परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क स्थापित कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

परीक्षा शुरु होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 से 24 अगस्त तक राजकीय इंटर कालेज इटावा में ही होंगी। संबंधित छात्र छात्राओं से कहा गया है कि वे अपने विद्यालय से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल हों। विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन में विषयवार अंकों की सूची तथा इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित ओएमआर सीट 30 अगस्त तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराएंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें