Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Class 9 to 12 admission now till September 10 registration date extended with late fee

यूपी बोर्ड : कक्षा 9 से 12वीं के दाखिले अब 10 सितंबर तक, लेट फीस के साथ बढ़ी पंजीकरण तिथि

UPMSP UP Board Admission 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथि अब दस सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले बगैर विलंब शुल्क हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि दस

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 25 Aug 2023 10:45 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Admission 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथि अब दस सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले बगैर विलंब शुल्क हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि दस अगस्त थी और शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। इसी प्रकार कक्षा नौ व 11 के विद्यार्थियों के विवरण और कोषागार में जमा अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना 25 अगस्त तक अपलोड होनी थी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 10 व 12 में विलंब शुल्क 100 के साथ दस सितंबर तक शैक्षिक विवरण अपलोड होंगे। कक्षा 9 व 11 में भी अग्रिम पंजीकरण तो दस सितंबर तक होंगे हालांकि विलंब शुल्क नहीं लगाया गया है।

स्कूलों के प्रधानाचार्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त करते हुए 11 से 13 सितंबर तक उनके नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि को भली-भांति जांचेंगे। ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों में जांच के बाद यदि कोई संशोधन वांछित है तो स्कूलों के प्रधानाचार्य 14 से 20 सितंबर तक वेबसाइट पर अपडेट करेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का अपलोड या स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किए जाएंगे। उसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की प्रति 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे जहां से बोर्ड के संबंधित कार्यालयों को भेजी जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें