UP Board Class 10 Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट यहां चेक करें
UP Board 10th Result Today: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in
UP Board 10th result kab aayega 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटर में 82.60 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हाई स्कूल में 86.05% बालक और 93.40% बालिका पास हुए हैं। वहीं इंटर में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2% बालिकाएं सफल हुई हैं। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला की ओर शुक्रवार को सूचना जारी की गई थी किहाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दोपहर बाद 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयाराज से घोषित किया जा रहा है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 29 लाख छात्रों का रिजल्ट आज घोषित किया जा रहा है।
इन आसान स्टेप्स में चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2024:
- परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स upmsp.edu.in अथवा upresults.nic.in पर जाएं।
- अब "हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा 2024 परिणाम" के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।
- अब रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा जिसे चेक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक दो पालियों में हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार करीब 55 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च 2024 को पूरा कर लिया गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख छात्रों की करीब 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन बेहद तेजी के साथ 12 दिन में पूरा हो गया था। रिजल्ट तैयार करने के बाद बोर्ड को भेजा गया था जो अब तैयार किया जा चुका है। छात्र आज कुछ ही देरे में अपना रिजल्ट यहां चेक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।