Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Class 10 and class 12 exams evaluation process to start in orange zones results by June-end

यूपी बोर्ड : औरैया में बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कल से

देश में कोरोना संक्रमण के चलते औरेंज जोन में शामिल औरया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 में सम्पन्न हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 मई...

Pankaj Vijay एजेंसी, औरैयाMon, 11 May 2020 05:34 PM
share Share

देश में कोरोना संक्रमण के चलते औरेंज जोन में शामिल औरया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 में सम्पन्न हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से फिर से शुरू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि जिले के तीनों मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रकों को निर्देशित किया गया है कि शासन एवं बोर्ड सचिव के आदेश के तहत ऑरेंज जोन में शामिल जिलों में औरैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुचितापूर्ण ढंग से 12 मई से मूल्यांकन कार्य पुन: शुरू कराया जाये।

उन्होंने बताया कि जिले के तीनों मूलयांकन केन्द्रों भारतीय  विद्यालय इंटर कालेज औरैया में आवंटिल 95,221 जिसमें 4,335 पहले जांची जा  चुकी थी अब 90,228 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, गजेन्द्र सिंह  पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में आवंटित 82,835 में 3,661 पहले जांची जा चुकी  थी अब 90,228 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना शेष है एवं जिला पंचायत  विद्यालय मुरादगंज में आवंटित 1,26,487 जिसमें 11,574 पहले जांची जा चुकी  थीं अब 1,14,913 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना हैं।

69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्र पहुंचे SC
   
इन जिलों में शुरू होगा 
गौरतलब है कि औरैया सहित जिन जिलों में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा उनमें गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, शामली, सीतापुर,  बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज,  सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिजार्पुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर,  गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर अयोध्या, गोरखपुर, झांसी,  हरदोई एवं कौशांबी जिले शामिल हैं। जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्थित मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन स्थगित रहेगा एवं साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र के आवासित परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु नहीं बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें